scorecardresearch
 

मुंबई: नेवी के डॉकयार्ड में डूबा आईएनएस विंध्‍यगिरि

नेवी का जहाज आईएनएस विंध्‍यगिरि आखिरकार समुद्र में डूब में गया. मुंबई हार्बर के पास हुई टक्कर के बाद युद्धपोत आईएनएस विन्ध्यगिरि में सोमवार को अचानक ही आग लग गई थी, जिसके बाद यह डूब गया.

Advertisement
X

नेवी का जहाज आईएनएस विंध्‍यगिरि आखिरकार समुद्र में डूब में गया. मुंबई हार्बर के पास हुई टक्कर के बाद युद्धपोत आईएनएस विन्ध्यगिरि में सोमवार को अचानक ही आग लग गई थी, जिसके बाद यह डूब गया.

Advertisement

इसमें लगी आग इतनी भयानक थी कि कोस्ट गार्ड की फायर ब्रिगेड के अलावा मुंबई पुलिस के फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई. शनिवार शाम मुंबई हार्बर के पास दो जहाजों की टक्कर हो गई थी. नेवी का जहाज आईएनएस विन्ध्यगिरि युद्धपोत लौट रहा था, लेकिन बीच रास्ते में एम. वी. नोर्डलेक से टकरा गया था.

नोर्डलेक में तेल के कंटेनर लदे हुए थे. नेवी के मुताबिक इस टक्कर में दोनों जहाजों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन अभी तक समुद्र में तेल फैलने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement