scorecardresearch
 

भारतीय हॉकी पर आईओए की बैठक बेनतीजा

आईएचएफ और हॉकी इंडिया के बीच मतभेद दूर करने के लिये भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही.

Advertisement
X
विजय कुमार मल्होत्रा
विजय कुमार मल्होत्रा

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी गंवाने की कगार पर पहुंची भारतीय हॉकी में गतिरोध थमता नजर नहीं आ रहा. आईएचएफ और हॉकी इंडिया के बीच मतभेद दूर करने के लिये भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही.

Advertisement

भारतीय हाकी के संचालन के लिये एक ईकाई नहीं बनने पर अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ द्वारा ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी छीने जाने की धमकी दिये जाने के बाद आईओए ने यह बैठक बुलाई थी.

बैठक के बाद आईओए अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, ‘यह प्रारंभिक दौर की बैठक थी जिसमें हमने दोनों पक्षों को सुना. यह मामला इतना पेचीदा है कि इतनी जल्दी हल नहीं निकलने वाला.’

उन्होंने कहा, ‘हमने हॉकी इंडिया और आईएचएफ से अपने अपने मतभेदों और अहम को भुलाकर ओलंपिक क्वालीफायर बचाने की अपील की है. क्वालीफायर में आईओए की टीम भाग लेगीऔर हम चाहते हैं कि यह भारत में हो. हम एफआईएच की शर्तों को पूरा करने के लिये सर्वसम्मति से कोई समाधान निकाले.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन साल साल में भारतीय हॉकी में बहुत कुछ घटा है. सरकार और एफआईएच ने भी दखल दिया है लिहाजा मामला बहुत उलझ गया है और इसका फौरी हल नहीं है.’

Advertisement

बैठक में हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा, आईएचएफ सलाहकार केपीएस गिल, सचिव अशोक माथुर और अमृत बोस ने हिस्सा लिया.

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने हॉकी इंडिया और आईएचएफ को कोई समय सीमा दी है, मल्होत्रा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी अगली बैठक हो और यह मामला सुलझे लेकिन कोई समय सीमा नहीं दी है.’

लंदन ओलंपिक 2012 के क्वालीफायर फरवरी में दिल्ली में होने हैं. इससे पहले दिसंबर में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी भारत से छीनकर न्यूजीलैंड को दे दी गई.

खेल मंत्रालय ने अब उच्चतम न्यायालय में जवाब दाखिल करने से पहले 13 अक्तूबर को आईओए समेत भारतीय हाकी से जुड़े सभी पक्षों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
Advertisement