scorecardresearch
 

इंडियन ऑयल ने भी बढ़ाए पेट्रोल के दाम

पेट्रोलियम पदार्थ बेचने वाली सबसे बडी कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने पेट्रोल के दाम 72 पैसे लीटर बढा दिये. यह वृद्धि शनिवार मध्यरात्रि से लागू हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

पेट्रोलियम पदार्थ बेचने वाली सबसे बडी कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने पेट्रोल के दाम 72 पैसे लीटर बढा दिये. यह वृद्धि शनिवार मध्यरात्रि से लागू हो गई.

इंडियन ऑयल सूत्रों के अनुसार इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 52.55 लीटर हो जायेगा. अन्य शहरों में इसके दाम स्थानीय कर और उपकरों के अनुसार कुछ उपर नीचें होंगे.

सार्वजनिक क्षेत्र की ही एक अन्य मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड ने कल ही पेट्रोल के दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढा दिये थे. सार्वजनिक क्षेत्र की तीसरी विपणन कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम भी जल्द ही पेट्रोल के दाम बढा देगी. तीनों कंपनियों ने एक साथ दाम नहीं बढायें क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनपर गुटबंदी का आरोप लग सकता है.

तीनों कंपनियों के पंप पर अब पेट्रोल के दाम भी अलग अलग हैं. इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल का दाम भारत पेट्रोलियम की तुलना में तीन पैसे सस्ता है जबकि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन का पेट्रोल भारत पेट्रोलियम की तुलना में एक पैसे सस्ता है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार तीनों कंपनियों को पेट्रोल की बिक्री पर करीब एक रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 80 डालर प्रति बैरल तक पहुंच जाने के बाद कंपनियों ने दाम बढाने का कदम उठाया है.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने जून में पेट्रोल मूल्यों को सरकारी हस्तक्षेप से मुक्त कर दिया था. सरकार ने तेल कंपनियों को लागत के अनुसार पेट्रोल के दाम खुद तय करने की आजादी दे दी थी. इस साल पेट्रोल के दाम में यह जून के बाद दूसरी वृद्धि है.

Advertisement
Advertisement