अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढने से सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने पेट्रोल के दाम 32 पैसे लीटर बढा दिए हैं. नयी दरें सोमवार मध्य रात्रि से लागू होंगी.
इससे पहले हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन ने कल पेट्रोल की दर प्रति लीटर 31 पैसे बढा दी थी. तीसरी सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कापरेरेशन भी आज मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम में इतनी ही वृद्धि करेगी. इसी साल 25 जून को पेट्रोल के दाम नियंत्रणमुक्त किए जाने के बाद तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल के मूल्यों में चौथी वृद्धि है.
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष बी.एम. बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढने की वजह से हम पेट्रोल के दाम बढा रहे हैं.
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 52. 59 रुपये लीटर है जो कि सोमवार मध्य रात्रि से 52. 91 रुपये लीटर हो जायेगा. पेट्रोल मूल्य में आठ और 21 सितंबर तथा 17 अक्तूबर को की गई तीन वृद्धियों में कुल मिलाकर 1.16 रुपये लीटर की वृद्धि हो चुकी है.
बंसल ने कहा कि आज की वृद्धि हमारे नुकसान की तुलना में बहुत कम है. कंपनी को प्रति लीटर 1. 10 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हमने वृद्धि को कम रखा है.