scorecardresearch
 

आईपीएल के अगले तीन सत्र में होंगे 74 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में दो नयी फ्रेंचाइजी सहारा पुणे वारियर्स और कोच्चि टीमों के जुड़ने से मैचों की भारी भरकम संख्या को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को समाप्त करते हुए संचालन परिषद ने रविवार को इस टी-20 टूर्नामेंट के 2011 से अगले तीन साल तक प्रत्येक सत्र में 74 मैच आयोजित करने का फैसला किया.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में दो नयी फ्रेंचाइजी सहारा पुणे वारियर्स और कोच्चि टीमों के जुड़ने से मैचों की भारी भरकम संख्या को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को समाप्त करते हुए संचालन परिषद ने रविवार को इस टी-20 टूर्नामेंट के 2011 से अगले तीन साल तक प्रत्येक सत्र में 74 मैच आयोजित करने का फैसला किया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवासन ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा कि इसमें 70 लीग मैच और चार प्ले आफ मैच होंगे जिससे प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी जिसमें पिछले आईपीएल सत्र की तरह सात मैच घरेलू मैदान पर होंगे और सात विपक्षी टीम के मैदान पर आयोजित किये जायेंगे. बीसीसीआई सचिव ने कहा कि एक लीग तालिका होगी और टीमें पांच पांच के दो ग्रुप में विभाजित की जायेंगी.

Advertisement

आईपीएल की संचालन परिषद ने मूल आठ फ्रेंचाइजी टीमों को अधिक से अधिक चार खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति दी है, जिसमें तीन भारतीय शामिल होने चाहिए. इसके अलावा नवंबर के बीच में होने वाली खिलाड़ियों की नयी नीलामी में खर्च करने के लिये प्रत्येक फ्रेंचाइजी 90 लाख डालर की राशि खर्च कर सकती है. खिलाड़ियों का अनुबंध दो साल तक का होगा, जिसे फ्रेंचाइजी एक और साल के लिये बढ़ा सकती है.

खिलाड़ियों को बरकरार रखने से प्रत्येक फ्रेंचाइजी की यह राशि कम हो जायेगी, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को पहले क्रिकेटर को रखने से 18 लाख डालर और अन्य तीन खिलाड़ियों को टीम में रखने से क्रमश: 13 लाख डालर, नौ लाख डालर और पांच लाख डालर की कमी आयेगी.

Advertisement
Advertisement