बालीवुड अभिनेत्री और राजस्थान रायल्स की सह मालिक शिल्पा शेट्टी ने कहा कि फ्रेंचाइजी को खत्म करने का फैसला लेने से पहले बीसीसीआई को ‘कुछ और पारदर्शिता’ दिखानी चाहिये थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में वे किसी भी जांच के लिये तैयार हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रायल्स की सह मालिक शिल्पा ने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह जानना चाहते हैं कि उनकी गलती क्या थी.
अपने पति राज कुंद्रा के साथ फ्रेंचाइजी की मालिक शिल्पा ने कहा कि हमने कोई गलती नहीं की है. बतौर फ्रेंचाइजी यदि ऐसा हुआ भी है तो कुछ और पारदर्शिता दिखाई जानी चाहिये थी.
शिल्पा ने कहा कि किसी भी व्यवसाय में गलती होती है और आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. हमें निकाल बाहर करना कोई विकल्प नहीं है. यदि हमने किसी को नुकसान पहुंचाया है तो हम खामियाजा भुगतने को तैयार हैं लेकिन हमें इस तरह खारिज नहीं किया जा सकता.
उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें वे मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की पारदर्शी जांच होनी चाहिये. हम प्रवर्तन निदेशालय की मदद करने को तैयार हैं. हम इससे भाग नहीं रहे. हमने अपना काफी समय, पैसा और जुनून लगाकर इस ब्रांड को इस स्तर तक पहुंचाया है. {mospagebreak}
इससे पहले शिल्पा ने स्वामित्व नियमों का उल्लंघन करने के किसी भी आरोप का खंडन करते हुए कहा उनके पति राज को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूरे समर्थन और सहयोग से शामिल किया गया था.
शिल्पा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है कि वर्ष 2008 में हमारी टीम के स्वामित्व में बदलाव के सभी आरोप निराधार हैं. हमारी टीम के स्वामित्व में एकमात्र परिवर्तन मेरे पति राज कुंद्रा को शामिल किया जाना था.
उन्होंने दावा किया कि टीम के स्वामित्व में इस बदलाव को उस समय बीसीसीआई की पूरी अनुमति और समर्थन हासिल था. शिल्पा ने कहा कि आईपीएल विवाद को मैं भूल नहीं पा रही हूं. यह पूरे राजस्थान रायल्स के लिये तनावपूर्ण समय है.
शिल्पा ने कहा कि जिन मुद्दों उठाया गया है हम उसकी संतुलित सुनवाई चाहते हैं. इसने ‘ब्रांड आईपीएल’ पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुरा प्रभाव डाला है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जांच की सारी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिये. शिल्पा ने आईपीएल को लेकर राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वार्न के बयान से भी सहमति जताई.