आईपीएल नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की कथित उपेक्षा के विरोध के बीच पाकिस्तान सरकार ने अपने चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा रद्द कर दी है.
पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त हामिद अली मिर्जा, चुनाव आयोग के सचिव इश्तियाक अहमद खान और अन्य अधिकारियों को भारत के निर्वाचन आयोग के हीरक जयन्ती समारोह में शामिल होने के लिये आगामी 25 जनवरी को भारत जाना था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने शुक्रवार देर रात जानकारी दी कि आयोग का प्रतिनिधिमंडल अब भारत नहीं जाएगा.
उन्होंने बताया कि आयोग का प्रतिनिधिमंडल भारत जाने के लिये शुक्रवार को ही लाहौर गया था लेकिन ऐन वक्त पर यह दौरा रद्द कर दिया गया. यह यात्रा रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों का मानना है कि आईपीएल के लिये नीलामी में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाए जाने से पाकिस्तान में पैदा हुई व्यापक नाराजगी की वजह से यह कदम उठाया गया है. पिछले बुधवार को मुम्बई में आईपीएल की टीमों के लिये खिलाड़ियों की नीलामी में पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाए जाने से पाकिस्तान के लोग भौंचक रह गए थे.