scorecardresearch
 

सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, ओझा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे संस्करण में शुक्रवार की रात आयोजित हुये शानदार सम्मान समारोह में मुंबई इंडियन टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा डेक्कन चार्जर के प्रज्ञान ओझा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया है.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे संस्करण में शुक्रवार की रात आयोजित हुये शानदार सम्मान समारोह में मुंबई इंडियन टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा डेक्कन चार्जर के प्रज्ञान ओझा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया है.

Advertisement

इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सचिन ने आईपीएल के 14 मैंचों में 570 रन बनाये. सचिन ने यह खिताब रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के बल्लेबाज जैक्स कालिस (15 मैंच में 553 रन) और रॉबिन उथप्पा (15 मैच में 374 रन) चेन्नई सुपर किंग के सुरेश रैना (15 मैच में 463 रन) तथा मुरली विजय (14 मैच में 432 रन) को पछाड़ते हुये हासिल किया.

सचिन ने यह सम्मान अपने 37वें जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले यह सम्मान हासिल किया है. वह दर्शकों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में भी नामांकित थे. अपनी फिरकी के जादू में बल्लेबाजों को फांसने वाले बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा आईपीएल के तीसरे संस्करण में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट हासिल किये.

{mospagebreak}ओझा ने अपने साथी गेंदबाजों रेयान हैरिस, रविचंद्रन अश्विन, आर विनय कुमार और जहीर खान को पीछे छोड़ते हुये इस खिताब अपना कब्जा किया.

Advertisement

दिल्ली डेयर डेविल टीम के ए बी डी विलीयर्स को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जबकि वेस्टइंडीज के केरोन पोलार्ड को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू परफारमेंस वाला खिलाड़ी चुना गया.

पुरस्कार ज्यूरी में ललित मोदी (अध्यक्ष) सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, जवागल श्रीनाथ, साइमन टफेल और हर्ष भोगले शामिल थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पुरस्कार वितरण समारोह का बहिष्कार किया.

जबकि आईपीएल टीम के मालिकों विजय माल्या (रॉयल चैलेंजर बंगलुरू), प्रीति जिंटा (किंग इलेवन पंजाब) शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (राजस्थान रॉयल्स), गायत्री रेड्डी (डेक्कन चार्जस) तथा जय मेहता (कोलकाता नाइट राइडर्स) सम्मान समारोह में शामिल हुये.

गावस्कर और आई एस बिन्द्रा के अलावा आईपीएल संचालन समिति के सदस्य इस कार्यक्रम से दूर ही रहे. हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी इसमें शामिल हुए.

{mospagebreak} ज्यूरी पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जस)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू परफारमेंसः किरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
सर्वश्रेष्ठ चमत्कारिक प्रदर्शनः हरभजन सिंह (मुंबई इंडियंस)
सर्वश्रेष्ठ सतत प्रदर्शनकर्ताः जैक्स कालिस (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू)
सर्वश्रेष्ठ ब्रेकथ्रू परफामेंस 2008: बेंड्रन मैकुल्लम (कोलकाता नाइट राइडर्स)
सर्वश्रेष्ठ ब्रेकथ्रू परफामेंर्स 2009: अनिल कुंबले (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकः ए बी डि विलियर्स (दिल्ली डेयर डेविल्स)
सर्वश्रेष्ठ मैदानः एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम अनुभवः डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

सांख्यकीय पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ किफायती गेंदबाजः रविंद्रन अश्विन (चेन्नई सुपर किंग)
सबसे तेज शतकः यूसुफ पठान (राजस्थान रॉयल्स)
बाउंड्री के जरिये सबसे ज्यादा रनः वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयर डेविल्स)

Advertisement

{mospagebreak} दर्शकों की पसंद पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ कैचः डेविड हसी (कोलकाता नाईट राइडर्स)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
सर्वश्रेष्ठ कप्तानः सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जस)
सर्वश्रेष्ठ कमेंटेटरः रवि शास्त्री
मोस्ट स्टाइलिश खिलाड़ीः रॉबिन उथप्पा (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू)
मोस्ट फैन फ्रैंडली क्रिकेटरः एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकः सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग)

आईपीएल कप्तान पुरस्कार
इंडियन क्रिकेटिंग लीजेंड आई वुड वांट इन माइ टीमः कपिल देव

Advertisement
Advertisement