अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मुख्य आरोपी मनोज गुर्जर को जिला न्यायालय ने तीन दिन के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया.
मुरैना के बानमोर में तैनात आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार की होली के दिन टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सहमति दे दी है.
सीबीआई का दल पिछले तीन दिनों से मुरैना में है और वह मौका मुआयना करने के अलावा कई अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा भी कर चुका है. इसी क्रम में सीबीआई ने जिला न्यायालय में आवेदन कर आरोपी मनोज को रिमांड पर देने की मांग की. आवेदन को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने गुर्जर को तीन दिन के लिए सीबीआई को सौंप दिया है.