मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले में पदस्थ युवा आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
चौहान ने कहा कि नरेन्द्र कुमार जांबाज अधिकारी थे. उनका निधन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ऐसा कृत्य करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार दिवंगत अधिकारी के परिवार के साथ है. उन्होंने दुखी परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें यह हृदय विदारक दुख सहने की शक्ति दे.