पटना में सोमवार सुबह अज्ञात लोगों ने भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पार्क में साकेत गुप्ता सुबह टहलने गये थे. पहले घात लगाये लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार यह मामला जबरन पैसा वसूलने से सम्बद्ध है.
साकेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ए़ क़े गुप्ता के चचेरे भाई बताये जाते हैं. पटना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्तौल बरामद की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साकेत ठेकेदारी का काम किया करते थे.