कबायली इलाकों में जारी ड्रोन हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुये पाकिस्तान ने अमेरिका से इसे रोकने को कहा है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए पाकिस्तान के भीतर छुपे आतंकवादियों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले करती है.
डान समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस माह के शुरुआत में आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा ने अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान सीआईए के कार्यवाहक निदेशक जे मोरेल से इन हमलों को रोके जाने की बात कही थी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान सार्वजनिक तौर पर ड्रोन हमलों का विरोध करता रहा है लेकिन उसने कभी भी आधिकारिक तौर पर अमेरिका से इसे रोकने को नहीं कहा.
पाकिस्तानी नेता भी हमेशा से इस बात की शिकायत करते रहे हैं कि ड्रोन हमले में निर्दोष नागरिकों की जानें जा रही हैं और इसकी वजह से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है.