पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत पर पाक विरोधी अफगानिस्तान तैयार करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान यदि भारत से नजदीकीयां बढ़ाएगा तो खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) भी अपने हितों की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकती है.
वाशिंगटन में बुधवार को आयोजित 'कार्निज एनडाओमेंट ऑफ इंटरनेशनल पीस' समारोह में मुर्शरफ ने कहा, 'जब से हम स्वतंत्र हुए हैं तब से अफगानिस्तान पाक विरोधी रहा है क्योंकि सोवियत संघ और भारत के अफगानिस्तान से अच्छे सम्बंध हैं.'
भारत पर अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ करने का आरोप लगाते हुए मुशर्रफ ने कहा, 'हमें इसे जारी नहीं रहने देना चाहिए.' मुशर्रफ ने आईएसआई का बचाव करते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान अपने हितों की रक्षा के लिए इस खुफिया एजेंसी को जवाबी कार्रवाई करने का आदेश देता है तो किसी को बुरा नहीं मानना चाहिए.
मुशर्रफ ने कहा, 'अब, भारत पाकिस्तान विरोधी अफगानिस्तान तैयार करने की कोशिश कर रहा है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं भारत विरोधी हूं. मैं इसे अपने विवेक से जानता हूं, मैं जानता हूं कि यह सच है.'
उन्होंने कहा, 'आज में आपको एक सबूत देता हूं. आज अफगानिस्तान के राजनयिक अधिकारी, खुफिया अधिकारी, सुरक्षा से जुड़े लोग, सैन्य अधिकारी सभी प्रशिक्षण के लिए भारत जाते हैं.'
मशुर्रफ कहते हैं कि इसके अलावा खुफिया एजेंसियां केजीबी, रॉ और अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी केएचएडी वर्ष 1950 से ही मिलकर काम कर रही हैं. मुशर्रफ कहते हैं, 'इसलिए मैं यह मानता हूं कि भारत और पाक के बीच और आईएसआई तथा रॉ के बीच भी सम्बंधों को सुधारने की जरूरत है.'