scorecardresearch
 

आईएसआई को नहीं करार दिया ‘पाक-साफ’: अमेरिका

ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को ‘पाक-साफ’ करार नहीं दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी के मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को ‘पाक-साफ’ करार नहीं दिया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हिलेरी ने आईएसआई को क्लीन चिट दी है.’ टोनर से पूछा गया था कि क्या हिलेरी ने आतंकवादियों से संबंधों के मामले में आईएसआई को पाक-साफ करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि इन संबंधों में कठिनाइयां हैं, लेकिन मूल बात यह है कि यह वह संबंध हैं, जो हमारे और पाकिस्तान, दोनों के हित में हैं, इसलिए हमें आगे बढ़ने के लिए इन चुनौतियों को पार करते हुए काम करने की जरूरत है.’

टोनर ने बताया कि विदेश मंत्री ने इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में ओसामा बिन लादेन के परिसर तक अमेरिका की पहुंच बनाने पर पाकिस्तान सरकार की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा, ‘विदेश मंत्री यह बताने में बड़ी स्पष्ट थीं कि हम संबंधों के एक निर्णायक मोड़ पर हैं, निश्चित तौर पर ओसामा की मौत के बाद से, लेकिन संबंधों के कई और भी अहम पहलू हैं, जो लगातार गतिमान हैं. हम अब अफगानिस्तान की ओर देख रहे हैं, हम तालिबान पर दबाव बना रहे हैं, हम इसके साथ अफगान नीत पुनर्गठन प्रक्रिया को भी आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं.’

Advertisement

टोनर ने कहा, ‘अभी बहुत कुछ करने को है. यह निष्क्रिय होने का समय नहीं है. यह मिल-जुल कर प्रयास करने और बहुत काम करने का समय है. मुझे लगता है कि विदेश मंत्री यही कहने की कोशिश कर रही थीं.’

Advertisement
Advertisement