पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आईएसआई को देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण अंग करार देते हुए कहा कि इस खुफिया एजेंसी को जनता की भावनाओं के अनुसार काम करना चाहिए.
गिलानी ने आईएसआई के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीर उल इस्लाम के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान यह बात कही. इस्लाम ने आज अपना कार्यभार संभाला.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक गिलानी ने कहा कि आईएसआई राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है. इसे पाकिस्तान की जनता की भावनाओं के मुताबिक काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने भरोसा जताया कि आईएसआई इस्लाम के नेतृत्व में बेहतरीन ढंग से पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगी. आईएसआई प्रमुख ने उनके नेतृत्व में भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री गिलानी को शुक्रिया कहा.