scorecardresearch
 

PM की मौजूदगी में ISRO ने 100वां सेटेलाइट PSLV लॉन्‍च किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने 100वें अभियान के तहत रविवार को पीएसएलवी सी-21 का प्रक्षेपण कर दिया. रविवार की सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर यह प्रक्षेपण किया गया.

Advertisement
X
पीएसएलवी सी-21 की लांचिंग
पीएसएलवी सी-21 की लांचिंग

Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने 100वें अभियान के तहत रविवार को पीएसएलवी सी-21 का प्रक्षेपण कर दिया. रविवार की सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर यह प्रक्षेपण किया गया.

श्रीहरिकोटा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में इसरो ने यह उपलब्धि हासिल की. पीएसएलवी अपने साथ फ्रांस निर्मित दूर संवेदी उपग्रह स्पाट-6 और जापानी उपग्रह प्रोइटर्स को ले गया है. इन्हें 655 किलोमीटर पर ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया जाना है.

उल्लेखनीय है कि इसरो के अभियान में स्पाट-6 अब तक का सबसे वजनी विदेशी उपग्रह है. इसका कुल वजन 721 किलोग्राम है. गौरतलब है कि इसरो ने वर्ष 1975 में पहला उपग्रह आर्यभट्ट का प्रक्षेपण किया था. प्रक्षेपण यान उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (एसएलवी) था. इसरो के अनुसार भारत ने 62 उपग्रहों का निर्माण किया और 37 प्रक्षेपण यानों को छोड़ा है.

Advertisement
Advertisement