भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सितंबर महीने में एसआरएम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाये गये नैनो उपग्रह को प्रक्षेपित कर सकता है.
इसरो के वैज्ञानिक सचिव वी एस हेगड़े ने कहा, ‘‘यह उपग्रह छात्रों ने बनाया है. उपग्रह को प्रक्षेपण वाहन में लगाने से पहले परीक्षण किया जायेगा. संभवत: सितंबर महीने में इसे प्रक्षेपित किया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि इसरो जल्द ही मानचित्र बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले काटरेसेट उपग्रह को प्रक्षेपित कर सकता है.