scorecardresearch
 

मायावती के करीबी पोन्‍टी चड्ढा के ठिकानों पर छापा

उत्तर प्रदेश के उद्योगपति पोन्‍टी चड्ढा की कंपनियों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं. आयकर विभाग को उनके ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी मिलने की उम्‍मीद है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के उद्योगपति पोन्‍टी चड्ढा की कंपनियों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं. आयकर विभाग को उनके ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी मिलने की उम्‍मीद है.

Advertisement

पोन्‍टी को मुख्‍यमंत्री मायावती का करीबी माना जाता है. यूपी में शराब का सारा कारोबार पोन्‍टी चड्ढा की कंपनी करती है. वेब सिनेमा के ऑनर हैं पोन्‍टी चड्ढा.

बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कैश को लेकर यह छापा चल रहा है. दिल्‍ली के छतरपुर में 3 जगहों पर, वेब सिनेमा, नोएडा एवं मुरादाबाद में तकरीबन 25 जगहों पर 200 लोगों की टीम के साथ यह छापामारी चल रही है.

Advertisement
Advertisement