आयकर विभाग ने एक बार फिर अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल को 9 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. टैक्स विभाग ने कहा कि 27 अक्टूबर तक वो पैसे लौटा दें.
लखनऊ: केजरीवाल पर हुआ चप्पल से हमला
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग से राशि माफ करने की मांग थी. जिसे इनकम टैक्स विभाग ने नामंजूर कर दिया और पैसे जमा कराने को कहा. विभाग ने कहा है कि उन्होंने जो मांग की है उसमें कोई दम नहीं है.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
मालूम हो कि इसी साल सितंबर में आयकर विभाग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर बकाया 9 लाख रुपए चुकाने को कहा था. विभाग के मुताबिक वे दो साल तक स्टडी लीव पर रहकर सैलरी लेते रहे थे. इसके बाद वे काम पर नहीं लौटे इस तरह उन्हें दो साल की सैलरी ब्याज सहित चुकानी होगी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी तरफ केजरीवाल ने विभाग के इस कदम के पीछे सरकार की साजिश बताई थी और कहा था कि उनपर कोई बकाया नहीं बनता और ये सब अन्ना के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने स्टडी लीव ली थी और विभाग को एक बॉन्ड भर के दिया था जिसके मुताबिक अगर मैं वापस नौकरी ज्वाइन नहीं कर पाता या इस्तीफा दे देता हूं या नौकरी छोड़ देता हूं तो उस दशा में दो साल तक जो मैंने तनख्वाह ली थी वो वापस कर दी जाती.