scorecardresearch
 

आयकर अधिकारियों ने कनिमोझी से की पूछताछ

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य कनिमोझी से आयकर अधिकारियों ने शाहिद बलवा के स्वामित्व वाली डी.बी. रियलटी से कलेंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये के हस्तांतरण के मुद्दे पर गुरुवार करीब 90 मिनट तक पूछताछ की.

Advertisement
X
कनिमोझी
कनिमोझी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य कनिमोझी से आयकर अधिकारियों ने शाहिद बलवा के स्वामित्व वाली डी.बी. रियलटी से कलेंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये के हस्तांतरण के मुद्दे पर गुरुवार करीब 90 मिनट तक पूछताछ की. कलेंगनर टीवी में कनिमोझी की थोड़ी हिस्सेदारी है.

Advertisement

कनिमोझी को आयकर विभाग से पेशी के समन मिले थे. टूजी स्पेक्ट्रम आबंटन की सुनवाई कर रही एक अदालत ने उन्हें खुद हाजिर होने से छूट दे दी है.

आयकर अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि गुरुवार की पूछताछ डीबी रियलटी से कलेंगनर टीवी को 200 करोड़ रुपये के हस्तांतरण पर केन्द्रित थी. डीबी रियलटी का मालिक बलवा टूजी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में सह-आरोपित है.

अधिकारियों ने बताया कि कलेंगनर के प्रबंध निदेशक शरद कुमार से भी पूछताछ की गई. सूत्रों ने बताया कि उप निदेशक स्तर के एक अधिकारी ने उनसे बातचीत की. करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद कनिमोझी पिछले दरवाजे से आयकर दफ्तर से निकल गईं.

Advertisement
Advertisement