उत्तर प्रदेश के बरेली में आईटीबीपी में भर्ती के लिए आए नौजवानों का हंगामा जारी है. पूरा शहर उत्पाती नौजवानों की गिरफ़्त में है.
हंगामा करने वाले लोगों ने एक पेट्रोल पंप और कुछ बसों को आग लगा दी. भर्ती के लिए आए लड़कों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. वो सीधी भर्ती समझकर बरेली आए, लेकिन यहां उन्हें बताया गया कि अभी सिर्फ़ रजिस्ट्रेशन होगा, भर्ती बाद में होगी.
अनुमान है कि क़रीब एक लाख नौजवान बरेली में हैं. इतनी बड़ी तादाद में नौजवानों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है. दिक्कत इस वजह से भी हुई कि स्थानीय प्रशासन को इस भर्ती के बारे में ख़बर नहीं की गई थी.