scorecardresearch
 

आईटीबीपी अभ्‍यर्थियों का गुस्सा फूटा, पेट्रोल पंप में आग लगाई

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बुखारा गांव में आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भर्ती प्रक्रिया सम्बन्धी कथित अव्यवस्था के खिलाफ अभ्‍यर्थियों ने जमकर उत्पात मचाया.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बुखारा गांव में आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भर्ती प्रक्रिया सम्बन्धी कथित अव्यवस्था के खिलाफ अभ्‍यर्थियों ने जमकर उत्पात मचाया और पथराव करने के तथा दुकानों में लूटपाट की और अनेक वाहनों एवं एक पेट्रोल पम्प को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में 10 लोग घायल हुए हैं.

सूत्रों ने यहां बताया कि आईटीबीपी में ट्रेडमैन के 416 पदों पर भर्ती के सिलसिले में बुखारा गांव में लगे शिविर में फार्म जमा कर शारीरिक परीक्षण के लिये टोकन लेने के वास्ते हजारों अभ्‍यर्थी आए थे लेकिन फार्म जमा नहीं होने पर उन्होंने उग्र रुख अख्तियार कर लिया.

सूत्रों के मुताबिक नाराज अभ्‍यर्थियों ने सात बसों में आग लगा दी जिनमें रोडवेज की पांच बसें तथा पुलिस का एक वाहन भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने इंडियन आयल के एक पेट्रोल पम्प में आगजनी की और दर्जनों दोपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. नाराज भीड़ ने कई दुकानों में भी लूटपाट भी की.

Advertisement

उग्र भीड़ ने आल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के स्थानीय कार्यालयों पर जमकर पथराव किया. इस बवाल में 10 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.

जिलाधिकारी अनिल गर्ग का कहना है कि फार्म जमा करने आए अभ्‍यर्थियों की तादाद काफी ज्यादा थी जबकि इसके लिये अपेक्षित इंतजाम नहीं किये गए थे.{mospagebreak}

वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गर्ग ने कहा ‘मैंने ऐसी घटना को रोकने के लिये आईटीबीपी के अधिकारियों से भर्ती फार्म डाक के जरिये मंगवाने का आग्रह किया था.’ पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है.

इसके पूर्व, कल रात बुखारा गांव में ही आईटीबीपी की भर्ती के लिये आये युवकों और किसानो के बीच गन्ना तोडने के विवाद को लेकर झड़प हो गयी थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने आए कुछ युवकों ने पास के खेतों से गन्ने तोड़कर खाना शुरु कर दिया था जिस पर किसानों ने आपत्ति जताई थी.

सूत्रों ने बताया कि गन्ना तोड़ने से रोके जाने से नाराज अभ्‍यर्थियों ने गन्ने के खेतों में आग लगाना शुरु कर दिया जिसके बाद किसानों ने कथित रुप से गोलियां चलाई.

कथित गोलीबारी के विरोध में अभ्‍यर्थियों ने कैंप के पास स्थित छोटी दुकानों में तोड़फोड़ की और बदायूं मार्ग जाम कर दिया था जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर खुलवाया था.

Advertisement
Advertisement