scorecardresearch
 

अमर सिंह बोलेंगे तो कई लोग मुश्किल में पड़ेंगेः जयाप्रदा

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी विश्वासपात्र अभिनेत्री एवं सांसद जयाप्रदा ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता सिंह यदि सच्चाई बयां करते हैं तो कई लोग मुश्किल में आ जाएंगे.

Advertisement
X
जयाप्रदा
जयाप्रदा

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी विश्वासपात्र अभिनेत्री एवं सांसद जयाप्रदा ने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता सिंह यदि सच्चाई बयां करते हैं तो कई लोग मुश्किल में आ जाएंगे.

Advertisement

सिंह वर्ष 2008 के विश्वास प्रस्ताव के दौरान वोट के लिए नोट मामले में आरोपी हैं.

तस्वीरों में देखें कौन-कौन वीआईपी बंद हैं दिल्ली की तिहाड़ जेल में
पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा सांसद ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में इलाज करा रहे अमर सिंह ने कठिनाई सहने के बावजूद उन्हें और अन्य लोगों को चुप रहने के लिए कहा है.

जयाप्रदा ने कहा, ‘सिंह के साथ काफी बुरा बर्ताव किए जाने के बावजूद उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने खुद चुप्पी साध रखी है और हमें भी कुछ न बोलने के लिए कहा है. सही समय आने पर वह खुद सारी बातों का खुलासा करेंगे.’

वीडियो देखें: ...और रो पड़ीं जयाप्रदा
अभिनेत्री ने राजनीतिज्ञों और हस्तियों के अमर सिंह से दूरी बनाने पर गुस्से का इजहार किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अमर सिंह ने मुलायम सिंह का सहयोग किया..उन्होंने यहां तक कि अपने जीवन की परवाह नहीं की. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या अमर सिंह इतने बड़े शत्रु हो गए हैं?’

जयाप्रदा ने पूछा, ‘सिंह की मदद के लिए मानवता के नाम पर ही सही वह क्यों नहीं आगे आए. क्या वह समाज और राजनीति से इतने भयभीत हैं?’

देखिए अमर सिंह का बॉलीवुड कनेक्शन
अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के बारे में संकेत करते हुए कहा, ‘उन बड़ी हस्तियों जिन्हें सिंह ने मदद की. उन्हें भूमि दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी प्रख्यात लोग, अब कहां हैं?’

Advertisement
Advertisement