scorecardresearch
 

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे मुलायम ने ठगा नहीं: कल्याण

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जनक्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के संरक्षक कल्याण सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह को ठग की संज्ञा देते हुए शुक्रवार को कहा कि 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मुलायम सिंह ने ठगा नहीं.'

Advertisement
X
कल्याण सिंह
कल्याण सिंह

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जनक्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के संरक्षक कल्याण सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह को ठग की संज्ञा देते हुए शुक्रवार को कहा कि 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मुलायम सिंह ने ठगा नहीं.'

कल्याण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव के मैदान में रिश्तों के कोई मायने नहीं होते. लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में कल्याण सिंह ने 36 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की.

इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कल्याण ने कहा कि उमा मुझे पिता तुल्य मानती हैं, यह अच्छी बात है लेकिन चुनाव मैदान में बाप और बेटी का सवाल कोई माएने नहीं रखता इसलिए मैं अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए चरखारी जरूर जाऊंगा.

Advertisement

सपा और भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले को कल्याण सिंह ने जीवन की दो बड़ी राजनीतिक भूल बताया और कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के धोखे में आकर मैं पार्टी में शामिल हो गया था लेकिन यह मेरे राजनीतिक जीवन की पहले सबसे बड़ी भूल थी. मुलायम और अमर सिंह के बहकावे में आकर मैं सपा में शामिल हो गया जो राजनीतिक जीवन की मेरी दूसरी बड़ी भूल थी. कल्याण ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मुलायम सिंह ने ठगा नहीं.

कल्याण सिंह ने पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों से कांग्रेस और भाजपा के असली चरित्र को पहचानने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी पिछड़ों और दलितों के हितों पर डाका नहीं पड़ने देगी.

गौरतलब है कि कल्याण सिंह की पार्टी अब तक 248 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, जिसमें अति पिछड़ी जातियों के 128, सामन्य वर्ग के 69, मुस्लिम वर्ग के दो, अनुसूचित जातियों के 49 प्रत्याशियों को टिकट थमाया गया है.

Advertisement
Advertisement