टीम अन्ना ने कहा है कि यदि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में प्रभावशाली लोकपाल विधेयक पारित कराने में असफल रहती है, तो उत्तर प्रदेश सहित ऐसे सभी राज्यों में संप्रग के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा जहां चुनाव होने वाले हैं.
टीम अन्ना सदस्य मनीष सिसौदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि संप्रग सरकार संसद में लोकपाल विधेयक लाने में असफल रहती है या यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहता है तो अन्ना और उनके समर्थक उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में संप्रग विरोधी आंदोलन छेड़ेंगे, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होना है.’
सिसौदिया टीम अन्ना द्वारा संचालित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए आए थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि अन्ना को किसी पार्टी का समर्थन करना होगा तो वह खुलकर करेंगे.
उन्होंने कहा कि अन्ना की लोकप्रियता को भुनाने के लिए कोई पार्टी उनकी छवि का इस्तेमाल करना चाहेगी तो लोग भी काफी बुद्धिमान हैं. सिसौदिया ने कहा, ‘चालबाजियों से लंबे समय तक वोट नहीं प्राप्त किया जा सकता.’