मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को कहा कि वह उम्र भर राजनीति में ही रहेंगी और वह इससे कभी दूर नहीं हुई. अभी व्यक्तिगत कारणों से इससे अलग हैं.
उमा भारती ने शनिवार को अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह पूछे जाने पर कि वह राजनीति में कब आ रहीं हैं, इस पर कहा, ‘मैं राजनीति से कभी दूर नहीं हुई और मैं जीवन भर इसमें ही रहूंगी.’ पिछले कुछ समय से उमा भारती के भाजपा में प्रवेश के कयासों के बीच उमा भारती ने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से अभी राजनीति से अलग हैं और गैरराजनीतिक तौर पर वह लोगों की समस्याओं को लेकर काम कर रहीं हैं.
उमा भारती ने कहा कि राजनीति उनके लिये मिशन है और वह गैरराजनीतिक रुप से इसके लिये ही काम कर रहीं हैं, लेकिन यह कुछ समय के लिये ही है और वे जल्दी ही सक्रिय राजनीति में वापस लौटेंगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से भी अधिक समय से इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि उमा भारती भाजपा में वापस लौट रहीं हैं, लेकिन यह सच्चाई में नहीं बदल सके.