वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता और भोपाल गैस त्रासदी के समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह ने कहा है कि घटना के बारे में वह उचित समय पर उचित जवाब देंगे.
नई दिल्ली से एक विशेष विमान से रीवा पहुंचे सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर यह बात कही. त्रासदी के बाद जिस ढंग से यूनियन कार्बइड के अध्यक्ष वारेन एंडरसन को छोड़ा गया, उससे आजकल वह विवादों में घिरे हुए हैं.
अर्जुन यहां पर एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने आए हैं और छह जुलाई को सीधी में कुछ कार्यक्रमों में भाग लेकर यहां से उसी शाम नई दिल्ली लौट जायेंगे.