यूपी के आजमगढ़ में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस का कहना है कि ये गिरोह चुनावों में धांधली के लिए हथियार बना रहा था ताकि इन्हें बेचकर वारे न्यारे कर सके.
आजमगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े ये लोग यूपी चुनाव की तैयारी कर रहे थे, फर्क सिर्फ इतना है कि इनकी तैयारी अलग किस्म की थी.
दरअसल ये अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे ताकि चुनाव में बूथ लुटेरों को या फिर गड़बड़ी फैलाने वालों को हथियारों की सप्लाई कर चांदी काट सकें. लेकिन पहुंच गए हवालात.
पकड़े गए पांच आरोपियो में दो हिस्ट्रीशीटर हैं और इनकी गिनती हथियारों के शातिर कारीगरों के तौर पर होती है. जाहिर है पुलिस ने इन्हें दबोचकर बड़ी कामयाबी हासिल की है.