वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ कथित अवैध संपत्ति मामले में सीबीआई ने उन विभिन्न कंपनियों के परिसरों की तलाशी ली जिन्होंने जगन के व्यवसाय में निवेश किया हुआ है.
इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने जगन के खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. ये तलाशी अभियान हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के अन्य जगहों के अलावा बेंगलूर, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में चलाए गए.
एक तरफ जहां जगन से संबंधित विभिन्न दफ्तरों की तलाशी ली गई वहीं बंजारा हिल्स स्थित उनके और उनके रिश्तेदारों के आवासों पर भी खोजबीन की गई. एक अन्य घटना में, सीबीआई ने राज्य के प्रधान सचिव (गृह) बीपी आचार्य के परिसरों की तलाशी ली और दुबई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज के खिलाफ मामला दर्ज किया.
इसके अलावा उसने रियल एस्टेट डेवलपर एम्मार एमजीएफ के हैदराबाद और दिल्ली स्थित परिसरों की तलाशी भी ली. सीबीआई ने कहा कि यह अपार्टमेंट्स और विलाज के निर्माण से संबंधित आंध्र प्रदेश के सरकारी अधिकारियों और एम्मार के बीच षड्यंत्र का मामला है.
गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में एम्मार को आवंटित की गई भूमि और एम्मार और आंध्र प्रदेश औद्योगिक आधारभूत संरचना निगम (एपीआईआईसी) के संयुक्त उपक्रम में एपीआईआईसी के शेयरों को कमजोर करने के मामले में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने दस अगस्त को सीबीआई जांच का आदेश दिया था.
इन तलाशी अभियानों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग दल गठित किए गए थे. इससे पहले कल जांच एजेंसी ने सीबीआई की विशेष अदालत से 90 जगहों पर तलाशी करने की अनुमति मांगी थी. उच्च न्यायालय ने राज्य के कपड़ा मंत्री पी शंकर राव और तेदेपा नेता येरान नायडू द्वारा दाखिल की गई अलग-अलग याचिकाओं पर जगन की कथित अवैध संपत्ति के खिलाफ हाल में ही सीबीआई जांच की अनुमति दी थी.