scorecardresearch
 

अवैध शराब फैक्टरी पर छापामारी, दो गिरफ्तार

 बिहार के बक्सर जिले में नवानगर थाना अंतर्गत उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया. इस दोरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

 बिहार के बक्सर जिले में नवानगर थाना अंतर्गत उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया. इस दोरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


उत्पाद विभाग के निरीक्षक वीएस दुबे ने बताया कि नारायणपुर के वीरा साह के घर पर छापेमारी कर अधिकारियों ने अवैध शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया.


उन्होंने बताया कि घटनास्थल से देसी शराब के 12,500 पाउच बरामद किये गये हैं, जिनका वजन करीब 25 क्विंटल बताया जा रहा है. इन्हें 25 बोरों में भरकर रखा गया था.

दुबे ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement