भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आरोप लगाया कि असम और देश के अन्य क्षेत्रों में रह रहे अवैध प्रवासी पूर्वोत्तर के लोगों के विरूद्ध और मुंबई के आजाद मैदान में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.
गडकरी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों के विरूद्ध हुए हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसके दोषी देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी हैं. इसमें विदेशी हाथ है. केन्द्र को ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए.
असम की समस्या को धार्मिक या साम्प्रदायिक नहीं बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भारतीय बनाम बाहरी समस्या है. असम हिंसा में राष्ट्र विरोधी ताकतें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह मुंबई में भीड़ ने पाकिस्तानी झंडे दिखाए और भड़काउ टिप्पणियां कीं. उन्होंने शाहीदों के स्मारक को भी तोड़ा.
भाजपा प्रमुख ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और पार्टी शासित अन्य राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके राज्यों में पूर्वोत्तर के लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने पाए.