मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर के नागरिकों को आगामी छह साल में मेट्रो की सुविधायें मिलनी शुरु हो जायेंगी.
राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने संवाददाताओं को बताया कि भोपाल एवं इंदौर शहर में मेट्रो रेल योजना की ‘प्री-फिजिबिलिटी सर्वे’ रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है और इसके अनुसार भोपाल में मेट्रो रेल लाइन की लंबाई 50 किलोमीटर तथा इंदौर में मेट्रो रेल लाइन की लंबाई 60 किलोमीटर होगी.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया भोपाल में 28 किलोमीटर की लाइन डालने पर 6300 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है. अब दोनों शहरों की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कराये जाने की कार्यवाही चल रही है.