अपने खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन से बेपरवाह लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी ने सत्ता छोड़ने से इंकार
करते हुये कहा कि वह शहीद होना पसंद करेंगे.
गद्दाफी ने अपने समर्थकों से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को कुचलने का आह्वान करते हुये विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों को उनसे मुक्त कराने को कहा. सरकार विरोधी प्रदर्शन को हिंसक तरीके से कुचलने को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही आलोचना के बीच उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी अरब देश में अशांति फैलाना चाहते हैं.
लीबिया में हो रहे हिंसक दमन के खिलाफ उठ रही अंतरराष्ट्रीय आवाज पर प्रतिक्रिया देते हुये गद्दाफी ने कहा ‘मुअम्मर गद्दाफी क्रांति का नेता है, मैं वैसा राष्ट्रपति नहीं हूं जो घुटने टेक दे. यह मेरा देश है. मुअम्मर पद को छोड़ने वाला राष्ट्रपति नहीं है, वह क्रांति का नेता है और अंत समय तक बना रहेगा.’