उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के लालपानी सनई गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के सदमे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सनई निवासी वीरेन्द्र सिंह के पत्नी की गत सोमवार को मौत हो गई थी. वीरेन्द्र ने मंगलवार को अपनी पत्नी का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया और दोपहर जब घर पहुंचा तो घर में रखे बंदूक से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.
सूत्रों के अनुसार पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. खुदकुशी से संबधित कोई नोट नहीं मिला है.