अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गये ओसामा बिन लादेन की एक ख्वाहिश यह थी कि उसके बच्चे कभी अलकायदा से न जुड़ें.
उसने अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं देने पर भी उनसे माफी मांगी थी. लादेन ने वसीयत में ये बातें कही हैं. उसने 14 दिसंबर, 2001 को यह वसीयत लिखी थी. इसमें उसने अपने बच्चों से अपील की है कि वे कभी अलकायदा से न जुड़ें.
समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक इस वसीयत में लादेन ने कहा, ‘मेरे बच्चे मैं माफी चाहता हूं कि ज्यादा समय जेहाद के लिए देता हूं.’ इस वसीयत को वर्ष 2001 में लेबनान के एक समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था. ऐसा माना जाता है कि लादेन ने वर्ष 2001 में अमेरिका पर हमले के बाद यह वसीयत लिखी थी.