एक शीर्ष आयकर अधिकारी और उसके चार्टड एकाउंटेंट को 2.20 लाख रूपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई के संयुक्त निदेशक ऋषिराज सिंह ने बताया कि एक निजी कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से घूस मांगने और 2.20 लाख रूपए रिश्वत लेने के मामले में आयकर आयुक्त आर पी मीना और उसके सहयोगी यू पी पाई को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों ने वर्ष 2006-07 के लिए आयकर जांच की रिपोर्ट देने रिश्वत मांगे थे. सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अनुसार पाई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मीना की ओर से यह घूस ले रहा था.