दिल्ली एवं नोएडा में बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, मेरठ, हरदोई के अलावे गोवा में भी छापा मारा है.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने पारस ग्रुप के 35 ठिकानों पर और गॉडविन के 15 ठिकानों पर छापा मारा है. इसके अलावा आयकर विभाग ने गार्डेनिया ग्रुप के दफ्तर पर भी छापा मारा है.
आयकर विभाग के इस कार्रवाई से बिल्डरों के बीच अफरातफरी मची हुई है. आयकर विभाग अभी तक बिल्डरों के कुल 65 ठिकानों पर छापा मार चुकी है.