अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
इन दोनों राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर देशभक्तिपूर्ण माहौल रहा और हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया.
अधिकारियों ने यहां बताया कि यहां पर आयोजित समारोह शांतिपूवर्क संपन्न हुआ और इस क्षेत्र से किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
इस अवसर पर स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. आकाश में बादल छाये रहने के बीच पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक शिवराज पाटिल ने यहां आयोजित एक समारोह में झंडा फहराया. दूसरी तरफ भारी वर्षा के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अमृतसर में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराया.