scorecardresearch
 

पक्षी से टकराया विमान, बाल-बाल बचे यात्री

बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दिल्ली जाने वाला इंडिगो विमान एक पक्षी से टकरा गया और उसे आपात स्थितियों में उतारना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में यात्री बाल-बाल बच गए.

Advertisement
X

Advertisement

बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दिल्ली जाने वाला इंडिगो विमान एक पक्षी से टकरा गया और उसे आपात स्थितियों में उतारना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में यात्री बाल-बाल बच गए.

उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के आधे घंटे के भीतर जब हैदराबाद-भुवनेश्वर-नई दिल्ली इंडिगो विमान आपात स्थितियों में उतरा तो इसके सभी 154 यात्री एवं क्रू सदस्य सुरक्षित थे. उन्होंने कहा कि पक्षी से टकराने के तुरंत बाद एयरबस ए-320 के पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया और उसे उतरने की हरी झंडी दे दी गई.

हवाई अड्डा के सूत्रों ने कहा कि विमान का इंजीनियरों एवं विशेषज्ञों ने परीक्षण किया कि क्या किसी तरह का नुकसान हुआ है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोलकाता से दूसरे विमान की व्यवस्था की गई.

Advertisement
Advertisement