अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने भारत और ब्राजील को चेतावनी दी कि दोनों देशों को तालिबान और अल-कायदा से उभरता खतरा है.
सीआईए के निदेशक लियोन पैनेटा ने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह चेतावनी जारी कर किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोके.
उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच खुफिया सूचनाओं के सहयोग बढाने की ओर भी इशारा किया.
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों जगह अमेरिकी प्रयासों का लक्ष्य अल कायदा की कमान और नियंत्रण केंद्रों को तबाह करना था.