अफगानिस्तान में नई दिल्ली की ओर से विकास कार्यों को जारी रखने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान की मदद करने के लिए भारत और अमेरिका के लक्ष्य समान हैं.
मेनन ने कहा कि दोनों देश अफगानिस्तान को आतंकवाद से मुक्त एक शांत और सद्भावनापूर्ण लोकतांत्रिक देश बनाना चाहते हैं.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अफगानिस्तान में हमारे लक्ष्य एक जैसे हैं. हमारे लिए एक शांत और सद्भावनापूर्ण अफगानिस्तान बनाना ही लक्ष्य है जहां आतंकवाद या चरमपंथ न हो. आतंकवाद और चरमपंथ पूरे क्षेत्र और अंतत: पूरे संसार के लिए एक समस्या है. मेनन ने कहा कि भारत अपने सहयोगियों के साथ उस लक्ष्य को पाने के लिए काम जारी रखेगा.