scorecardresearch
 

मनमोहन की बांग्लादेश यात्रा, सीमा समझौते पर हस्‍ताक्षर

भारत और बांग्लादेश ने लंबे समय से चली आ रही सीमा समस्या को उस समय हल कर लिया जब दोनों देशों ने जमीनी सीमा के सीमांकन और एक दूसरे के देश के 162 इलाकों के आदान प्रदान पर ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये.

Advertisement
X

भारत और बांग्लादेश ने लंबे समय से चली आ रही सीमा समस्या को उस समय हल कर लिया जब दोनों देशों ने जमीनी सीमा के सीमांकन और एक दूसरे के देश के 162 इलाकों के आदान प्रदान पर ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये.

Advertisement

लेकिन तीस्ता और फेनी नदी जल के बंटवारे पर कोई समझौता नहीं होने से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहली यात्रा की चमक फीकी पड़ गयी. बांग्लादेश की अपनी समकक्ष शेख हसीना से मुलाकात करने वाले सिंह ने हालांकि कहा कि दोनों देशों ने फैसला किया है कि वे तीस्ता और फेनी नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर पारस्परिक तौर पर सहमति वाले, उपयुक्त और सौहार्दपूर्ण समझौते पर पहुंचने के लिए चर्चा जारी रखेंगे.

तीस्ता नदी जल संधि को अंतिम समय में वार्ता से हटा दिये जाने से अप्रसन्न बांग्लादेश को संतुष्ट करने के कदम के तहत सिंह ने बांग्लादेश से 61 वस्तुओं के भारतीय बाजारों में शुल्क मुक्त आयात को तत्काल प्रभाव से लागू करने की घोषणा की.

इसके अलावा बांग्लादेशियों को तीन बीघा गलियारे से 24 घंटे आवाजाही की इजाजत दी. जिन 61 वस्तुओं के आयात की मंजूरी दी गयी, उनमें 46 कपड़ा उत्पाद हैं जिनके लिए बांग्लादेश ने भारतीय बाजारों तक पहुंच की मांग की है. तीस्ता नदी पर अंतरिम समझौते पर पहुंचने में असफलता को लेकर बांग्लादेश की संवेदनशीलता से वाकिफ सिंह ने कहा, ‘हमारी साझा नदियों को असंतोष की वजह नहीं बनना चाहिए बल्कि उन्हें हमारे दोनों देशों की समृद्धि का अग्रदूत होना चाहिए.’

Advertisement

दोनों पक्षों को सिंह की यात्रा के दौरान नदी जल के बंटवारे पर हस्ताक्षर करने थे लेकिन समझौते के मसौदे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आपत्ति के कारण अंतिम समय में भारत को इससे पीछे हटना पड़ा. सिंह ने कहा, ‘हमने तीस्ता और फेनी नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर पारस्परिक तौर पर स्वीकार्य, उपयुक्त और सौहार्दपूर्वक समझौते पर पहुंचने के लिए विचार विमर्श जारी रखने का फैसला किया है.’

इससे पहले तीस्ता नदी को लेकर समझौता नहीं होने के चलते भारत-बांग्लादेश संबंधों में उस समय फर्क महसूस किया गया जब ढाका में तैनात भारतीय उच्चायुक्त राजीव मित्तर को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाकर इस मुद्दे पर गहरी निराशा और हताशा का इजहार किया गया.

मित्तर ने स्पष्ट किया कि तीस्ता समझौते पर इसलिए हस्ताक्षर नहीं हो पाये क्योंकि इस मुद्दे पर भारत में आंतरिक विचार विमर्श पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव मिजारूल कैस से मनमोहन सिंह के ढाका पहुंचने से कुछ ही देर पहले कहा कि जैसे ही आंतरिक विचार विमर्श पूरा हो जाएगा, तीस्ता संधि पर यथाशीघ्र हस्ताक्षर हो जाएंगे.

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की 1999 की यात्रा के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है. इसे द्विपक्षीय रिश्तों में नये आधार खोजने और रिश्तों में नये आयाम तलाशने के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनके बांग्लादेशी समकक्ष दीपू मोनी ने भूमि सीमा संबन्धी समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस समझौते के तहत दोनों देशों ने संपूर्ण भूमि का सीमांकन किया और एक दूसरे के देश में स्थित अपने इलाकों के दर्जे की समस्या को हल किया. भारत और बांग्लादेश के बीच 4096 किलोमीटर लंबी सीमा है जो पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम से लगी हुई है.

बांग्लोदेश में 111 भारतीय क्षेत्र और भारत में 51 बांग्लादेशी क्षेत्र पर हुआ समझौता 1974 में इंदिरा मुजीब के बीच हुए समझौता के दर्शन को पूरा करते हैं. इन क्षेत्रों में तकरीबन 51,000 लोगों की आबादी है. दशकों से इन क्षेत्रों का मुद्दा भारत बांग्लादेश संबंधों के बीच खटास का कारण रहा और आज इस संबंध में हुआ फैसला सिंह की यात्रा की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी. 1974 के बाद यह दूसरा मौका है जब भारत अपने भूखंड का कुछ हिस्सा दूसरे देश को देने के लिए तैयार हुआ है.

इससे पहले भारत ने कच्छतिवू द्वीप श्रीलंका को दिया था. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा दस्तखत किए गये सहयोग एवं विकास पर समझौता के ढांचा, जमीनी सीमा समझौता पर प्रोटोकाल, अक्षय ऊर्जा और नेपाल के लिये जमीनी रास्ते से पारगमन सहित दस समझौतों पर हस्ताक्षर किए. अन्य समझौतों में सुंदरबन का संरक्षण, रॉयल बंगाल टाइगर का संरक्षण, मत्स्य और मवेशी, ऑडियोविजुअल मीडिया, ढाका विश्वविद्यालय- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बीच सहयोग और दोनों देशों में फैशन तकनीक संस्थान पर समझौता शामिल है.

Advertisement
Advertisement