पेट्रोल की कीमतें बढ़ने और कर्ज महंगा होने का असर कारों की बिक्री पर साफ दिखने लगा है. वहीं, देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी में हड़ताल ने आग में घी डालने का काम किया है.
अक्तूबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 23.77 प्रतिशत घटकर 1,38,521 इकाइयों की रही, जो 10 साल में सबसे तेज गिरावट है. अक्तूबर, 2010 में देश में 1,81,704 कारें बिकी थीं. साल दर साल आधार पर जुलाई से यह लगातार चौथा महीना है जब कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.
कार विनिर्माताओं के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘दिसंबर, 2000 के बाद से यह सबसे तेज गिरावट है.’ दिसंबर, 2010 में कारों की बिक्री 39.86 प्रतिशत घटी थी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते उद्योग बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
माथुर ने कहा, ‘बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह ऊंची ब्याज दरें एवं ईंधन मूल्य वृद्धि के अलावा मारुति सुजुकी की बिक्री में तेज गिरावट है.’ मारुति सुजुकी इंडिया अपने मानेसर संयंत्र में इस साल जुलाई से ही श्रमिक समस्याओं का सामना कर रही है जिससे उसे तीन अलग अलग मौकों पर या तो उत्पादन पूरी तरह बंद करना पड़ा या उत्पादन को काफी सीमित करना पड़ा.
अक्तूबर में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 55.11 प्रतिशत घटकर 41,192 इकाइयों पर आ गई जो बीते साल की इसी अवधि में 91,754 कारों की थी. वहीं हुंदै मोटर की बिक्री अक्तूबर, 2011 में 5.31 प्रतिशत घटकर 32,811 कारों की रही. टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की और उसने 20,948 कारें बेचीं.
माथुर ने कहा कि नकारात्मक धारणा के चलते सबसे अधिक छोटी कारों की बिक्री प्रभावित हुई है. ‘मध्यम और बड़ी कारों विशेषकर डीजल कारों के खंड में मांग अब भी बनी हुई है.’ सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि, समीक्षाधीन माह में मोटरसाइकिलों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 8,79,883 इकाइयों की रही जो अक्तूबर, 2010 में 8,74,146 इकाइयों की थी.
आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर, 2011 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.01 प्रतिशत बढ़कर 11,47,621 इकाइयों की रही जो बीते साल की इसी अवधि में 11,25,052 इकाइयों की थी. सियाम ने कहा कि समीक्षाधीन माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 18.53 प्रतिशत बढ़कर 61,800 वाहनों पर पहुंच गई, जो बीते साल की इसी अवधि में 52,138 इकाइयों की थी. अक्तूबर, 2011 के दौरान सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 1.05 प्रतिशत घटकर 14,41,594 इकाइयों की रही, जो अक्तूबर, 2010 में 14,56,901 इकाइयों की थी.