प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से मुलाकात दोनों देशों ने सीमा विवाद का व्यावहारिक और परस्पर संतोषजनक हल निकालने के साथ ही संबंधों को मजबूती प्रदान करने के वास्ते गलतफहमियों को दूर करने का फैसला किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जियाबाओ के साथ सभी मुद्दों पर सामान्य तरीके से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि वह चीन के प्रधानमंत्री के इस बात से सहमत थे कि विश्व में दोनों देशों के लिए विकास करने और आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं और दोनों देशों को आपस में सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने जापान, मलेशिया और वियतनाम की अपनी सात दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद स्वदेश लौटने के दौरान अपने विशेष विमान में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमने इस बात को फिर से दोहराया कि हमें सीमा विवाद का व्यावहारिक और परस्पर संतोषजनक हल निकालना चाहिए.
उन्होंने यह बात जियाबाओ के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कही. दोनों पक्षों में सीमा विवाद की जटिलता को मानते हुए यह स्वीकार किया कि इसके हल तक सीमा पर शांति बनायी रखनी चाहिए.
दोनों नेताओं ने अपने विशेष प्रतिनिधियों भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और चीन के शीर्ष अधिकारी दाई बिंगगुओ को दोनों देशों के बीच संबंधों में कठिन मुद्दों को हल के लिए रास्ता खोजने के निर्देश दिये. दोनों अगले महीने बीजिंग में मुलाकात करेंगे.