अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगाह किया कि अमेरिका को इन देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.
न्यूयार्क में धन जुटाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में ओबामा ने कहा, ‘चीन और भारत जैसे देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उनमें सफलता की भूख है. वे आगे निकल पड़े हैं.’ ओबामा ने खुलासा किया कि 2008 में वह इसलिए राष्ट्रपति चुनाव में उतरे क्योंकि इस दुनिया में अमेरिका को बेहतर रोजगार के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.
ओबामा ने कहा, ‘लंबे समय से हमें बताया जाता रहा कि इस प्रतिस्पर्धा को जीतने के लिए उपभोक्ता संरक्षणवाद से दूर रहें, स्वच्छ वायु एवं स्वच्छ जल कानूनों को नजरअंदाज करें, करोड़पतियों को कर रियायतें दें और सब कुछ ठीक रहेगा. लेकिन यह फार्मूला काम नहीं आया. वास्तव में अगर आप इतिहास देखें तो पता चलेगा कि यह दर्शन काम न आया.’