scorecardresearch
 

'चीन और भारत एक बेहतर पड़ोसी'

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने कहा कि पहली भारत-चीन रणनीतिक आर्थिक वार्ता (एसईडी) का बेहतर परिणाम रहा है और इससे दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा.

Advertisement
X
मोंटेक सिंह अहूलवालिया
मोंटेक सिंह अहूलवालिया

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने कहा कि पहली भारत-चीन रणनीतिक आर्थिक वार्ता (एसईडी) का बेहतर परिणाम रहा है और इससे दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक वार्ता के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल से एक मुलाकात में उन्होंने सोमवार को कहा, 'बैठक में हमने आर्थिक स्थिति, आर्थिक नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा की.'

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश वार्ता के जरिए आपसी संबंध और सहयोग बढ़ाते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि चीन और भारत एक बेहतर पड़ोसी हैं और दोनों देशों के सामने कई समान अवसर और चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों का बेहतर रिश्ता दोनों देशों के साथ-साथ, इस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है.

पहली रणनीतिक आर्थिक वार्ता में दोनों देशों ने सोमवार को बीजिंग में द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने, आपसी बाजार खोलने और विकास के अनुभवों को साझा करने पर सहमति जताई.

दोनों पक्षों ने रेल सहित अन्य आधारभूत संरचना क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. जियाबाओ ने सूचना प्रौद्योगिकी और औषधि क्षेत्र में भारत की सफलता की सराहना की.

Advertisement
Advertisement