scorecardresearch
 

सकारात्मक और सही दिशा में हुई भारत-पाक वार्ता

भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों के बीच सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय वार्ता के तहत पहले दिन की बातचीत संपन्न हो गई, जिसे अत्यधिक सकारात्मक और सही दिशा वाली बताया गया.

Advertisement
X

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों के बीच सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय वार्ता के तहत पहले दिन की बातचीत संपन्न हो गई, जिसे अत्यधिक सकारात्मक और सही दिशा वाली बताया गया.

पांच घंटे से अधिक समय तक हुई इस वार्ता में समझा जाता है कि मुंबई आतंकी हमले की जांच प्रगति सहित दोनों देशों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

इस वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह सचिव गोपाल के पिल्लै ने किया जबकि पाकिस्तानी दल का वहां के गृह सचिव चौधरी क़मर ज़मां ने.

पहले दिन की वार्ता संपन्न होने पर पिल्लै ने संवाददाताओं से कहा कि बातचीत अत्यधिक सकारात्मक रही. कुछ खास और सही दिशा में प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष मंगलवार को संयुक्त बयान जारी करेंगे.

ज़मां ने संवाददाताओं से कहा कि बातचीत सकारात्मक रही लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी चर्चा होनी है.

Advertisement

दोनों देश के बीच लगभग ढाई साल बाद गृह सचिव स्तर की वार्ता हो रही है. इससे पहले नवंबर 2008 में पाकिस्तान में गृह सचिव स्तरीय वार्ता हुई थी. मुंबई पर जब लश्करे तैयबा के आतंकियों ने हमला किया उस समय तत्कालीन गृह सचिव मधुकर गुप्ता इस्लामाबाद में ही थे.{mospagebreak}

सोमवार की बातचीत में भारतीय पक्ष ने मुंबई आतंकी हमले के मामले की जांच में पकिस्तान की ओर से पूरा सहयोग नहीं मिलने का मामला उठाया.

मोहाली में बुधवार को क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहे मुकाबले से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तान के समकक्ष यूसुफ रज़ा गिलानी के बीच होने जा रही बातचीत से पहले गृह सचिव स्तरीय वार्ता को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ज़मां ने कहा था कि पिल्लै से उनकी बातचीत का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों की शांति को बढ़ावा देना और उसे मजबूत करना होगा.

Advertisement
Advertisement