भारत और दक्षिण कोरिया ने अपने रक्षा संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया है. इसके साथ ही दोनों देशों ने वीजा नियमों को आसान बनाने के लिए रविवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और लोगों के आवागमन को बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीजा नियमों से सम्बंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'भारत इस वर्ष के अंत से पहले सियोल में एक रक्षा प्रतिनिधि नियुक्त करेगा.'
मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, मिसाइल प्रौद्योगिकी, नियंत्रण व्यवस्था, ऑस्ट्रेलिया समूह और वासमार करार जैसी संस्थाओं से जुड़ने में दक्षिण अफ्रीका की भी मदद मांगी है.
वीजा समझौते पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) संजय सिंह ने तथा दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के किम सुंग-हान ने हस्ताक्षर किए.