इंडिया टुडे ग्रुप का सालाना इवेंट माइंड रॉक्स समिट 2012 दिल्ली में शुरू हो चुका है.
युवा पीढी की चुनौतियों पर रोशनी डालने वाले इस इवेंट में भारत औऱ पाकिस्तान दोनों देशों की कई युवा हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
माइंड रॉक्स समिट 2012 का विस्तृत कार्यक्रम
समिट में खेल और इंटरटेनमेंट से लेकर सियासी दुनिया से जुड़े तमाम मसलों को नौजवान पीढ़ी के आइने से देखने की पुरजोर कोशिश की जाएगी.
माइंड रॉक्स समिट का मकसद है, युवाओं में हौसले की बुनियाद को मजबूत करना और मंजिल हासिल करने की उनमें चुनौतियों से जूझने का जज्बा पैदा करना.
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट 2012: LIVE देखने के लिए क्लिक करें
माइंड रॉक्स समिट इंडिया टुडे ग्रुप की नौजवान पीढ़ी को खुद से जोड़ने की एक पहल है. राजनीति, आपसी संबंध औऱ संगीत हर क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने की पुरजोर कोशिश हुई है. पिछले तीन साल में माइंड रॉक्स की ये कोशिश कारगर रही. हालांकि शुरुआत में महज कुछ सौ लोग ही इससे जुड़े लेकिन अब ये आंकड़ा पंद्रह सौ के पार पहुंच गया है जो इस समिट के सुनहरे भविष्य का संकेत है.
इस साल समिट का थीम है 'बी द बेस्ट यू...' और इस मुद्दे पर बहस मुबाहिसे के लिए युवा पीढ़ी की कई नामचीन हस्तियां इस समिट में शिरकत करने वाली है.
समिट में चर्चाओं के दौर में संगीत की सुरमयी बयार के झोंके भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले है. माइंड रॉक्स समिट 7 सितंबर से शुरु होगा औऱ दो दिनों तक चलेगा.