scorecardresearch
 

स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे: बड़े राज्‍यों में गुजरात फिर 'नंबर वन'

हिंदुस्तान का हर नागरिक यह जानना चाहता है कि अलग-अलग पैमाने या कसौटी पर उसके राज्य की देश में क्या रैंकिंग है. हर साल की तरह इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे में इन तमाम सवालों का इस बार भी जवाब मिला है.

Advertisement
X

हिंदुस्तान का हर नागरिक यह जानना चाहता है कि अलग-अलग पैमाने या कसौटी पर उसके राज्य की देश में क्या रैंकिंग है. हर साल की तरह इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे में इन तमाम सवालों का इस बार भी जवाब मिला है. इंडिया टुडे का यह खास सर्वे लगातार दसवीं बार सामने आया है.

Advertisement

कुल 9 पैमानों पर परीक्षण
कौन है देश का नंबर एक राज्य, किस राज्य ने मारी बाजी और किस सूबे ने पल्टी बाजी. 2011-2012 के इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे में इन तमाम सवालों का खुलासा हो चुका है. इंडिया टुडे ने देश के सभी राज्यों का 9 पैमानों पर परीक्षण किया और फिर तैयार हुई राज्यों की रैंकिंग.

बड़े राज्‍यों में गुजरात का स्‍थान पहला
इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट्स सर्वे में सभी पैमानों पर बड़े राज्यों में गुजरात को देश का नंबर वन राज्य घोषित किया गया है, जबकि दिल्ली छोटे राज्यों में देश का पहला राज्य साबित हुआ है.

स्‍वास्‍थ्‍य में जम्मू-कश्मीर, निवेश में गुजरात अव्‍वल
प्राथमिक स्वास्थ्य के पैमाने पर बड़े राज्यों में जम्मू-कश्मीर पहले पायदान पर काबिज हुआ है. छोटे राज्यों में मणिपुर नंबर एक बना है. निवेश के लिए माहौल के पैमाने पर गुजरात पिछले साल की तरह इस बार भी पहली रैंकिंग पर बना हुआ है, जबकि छोटे राज्यों में यह गौरव हासिल हुआ है पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम को.

Advertisement

अर्थव्‍यवस्‍था में एमपी बेहतरीन
बात अब वृहद अर्थव्यवस्था के पैमाने की. बड़े राज्यों में यहां पहला पायदान मिला है मध्य प्रदेश को जबकि छोटे राज्यों में गोवा सर्वोच्च आया है. राज्यों की रैंकिंग अब कृषि को पैमाना मानकर करते हैं. बड़े राज्यों में यहां बाजी लगी तमिलनाडु के हाथ, जबकि छोटे राज्यों में पुडुचेरी मिजोरम को पछाड़कर नंबर एक बना.

बुनियादी ढांचे में महाराष्‍ट्र आगे
बात अब राज्यों में बुनियादी ढांचे की मजबूती पर. इस पैमाने पर बड़े राज्यों में महाराष्ट्र इस साल पहले पायदान पर काबिज हुआ तो छोटे राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली रही फर्स्ट.

सुशासन में केरल सर्वोत्तम
प्रदेश सरकार की शासन-व्यवस्था के मुद्दे पर बड़े राज्यों में केरल है सर्वोत्तम और छोटे राज्यों में गोवा रहा सर्वश्रेष्ठ. इंडिया डुटे स्टेट ऑफ द स्टेट्स के सर्वे को बेहद बारीकी से दो तरीके से पूरा किया गया और गलती की गुंजाइश रही न के बराबर.

Advertisement
Advertisement